Friday, November 14, 2008

उठा परदा...पकड़ा गया दयानंद!!!

यूपी ATS ने मालेगांव धमाकों के एक आरोपी अम्बिकानंद सरस्वतीमहराज उर्फ़ दयानंद पांडे केपी हिरासत में लेने के बाद mumbai ATS के हवालेकर दिया..आरोपी दयानंद को कानपूर के रावतपुर इलाके में उसके घर सेपकड़ा..तीन दिनों से चल रहे सस्पेंस से आखिरकार जब परदा उठा तो आरोपी कोईहाई प्रोफाइल नहीं बल्कि एक अनजान सा व्यक्ति निकला...!
तमाम कयासों से तब जाकर परदा उठा जब यूपी ATS ने आधिकारिक तौर पेये ऐलान किया जिस व्यक्ति को लेकर मुंबई का आतंकवाद निरोधक दस्ता हायतोबा मचा रहा थावो कोई हाई प्रोफाइल धर्म गुरु नहीं बल्कि वो एक सामान्यकिस्म का पीठाधीश्वर है जो जम्मू के शारदा सर्वज्ञ नमक एक मठ का महंतहै..औए इसे गिरफ्तार करने को लेकर जताई जा कई तरह की आशंकयों को डर किनारकर यूपी केआतान्वाद निरोधक दस्ते ने कानपूर के रावतपुर में उसके घर सेगिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर लखनऊ आ गई जहाँ उसे मुंबई की टीम के हवालेकर दिया गया...
दरअसल मुंबई और लखनऊ की पुलिस के बीच आपस में तालमेल न हो पाने की वजहसे इस विवाद ने ऐसा टूल पकड़ा की मम्बई पुलिस को जवाब देना भारी पड़ गया.लेकिन मंगलवार की रात जब मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ACP मोहनकुलकर्णी की अगुवाई में लखनऊ पहुँची और नासिक की कोर्ट का आदेश ब्रजलालको थमाया तब जाकर यहाँ की टीम को रहत की साँस मिली..क्योंकि वारंट मेंजिस व्यक्ति के नाम का जिक्र था वो कोई नमी गिरामी व्यक्ति नही बल्किसामान्य किस्म का धर्मगुरु निकला..लिहाजा पहले से तैयार दस्ते को दयानंदको तत्काल हिरासत में लेने का फरमान जारी हुआ और अगले कुछ घंटों के भीतरवो व्यक्ति यूपी ATS के कब्जे में था...नासिक कोर्ट के हुक्म की तामीलहुई..और दयानंद, मुंबई ATS के हवाले कर दिया गया..
इसके पहले दयानंद का कोई भी आपराधिक या आतंकवादी रिकॉर्ड नहींरहा..इलाके के लोगों के मुताबिक दयानंद कई साल पहले जम्मे चले गए थे जहाँवो एक मठ में महंत के तौर पे रह रहे थे..अपने कानपुर प्रवास के दौरानदयानंद ज्योतिष का भी काम किया करते थे..इलाके के लोग भी नही समझ प् रहेकी आखिर मालेगांव धमाकों में इसकी क्या भूमिका हो सकती है...
उलझाने वाले बयान, तालमेल में घोर कमी और मसले को लेकर असमंजस कानतीजा है की एक सामान्य सी गिरफ्तारी को मुंबई ATS ने ऐसा पेश किया कीबीजेपी नेताओं के साथ साथ हिन्दुत्ववादी नेताओं ने मोर्चा तक खोलदिया...योगी ने मुंबई ATS को धमकी दी तो राजनाथ ने कांग्रेस पे गंभीरइल्जाम लगा डाले..यूपी पुलिस की बेवजह फजीहत हुई की वो गिरफ्तारी में मददनहीं कर रही...अब मुंबई ATS गिरफ्तार किए गए दयानंद को गुरुवार को लखनऊकी अदालत में पेश करेगी ताकि उसे ट्रांसिट रेमंड पे लेकर मुमाबी जा सकेऔर आगे की कानूनी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके...लेकिन इस सबसे मुंबईATS के जांच के तरीकों पर सवालिया निशान जरीर उठ खड़े हुए हैं.....

No comments: