लखनऊ: अटल विहारी वाजपयी लखनऊ से पांच बार सांसद रह चुके है..अटल जी नेराजनीति से संन्यास क्या लिया उनकी विरासत पर कब्जा करने की मानो होड़ सीमच गयी है..बीजेपी ने लालजी टंडन अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि समाजवादीपार्टी ने फिल्म स्टार संजय दत्त को टिकट देकर लखनऊ के चुनाव में आकर्षणपैदा कर दिया है..बीएसपी ने पूर्व मंत्री और धनबली अखिलेश दास को लखनऊ कीलड़ाई जीतने के लिए उतारा है...
मैनपुरी: सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी के सीट हमेशा सेमुफीद रही है...मुलायम इस बार भी यहाँ से चुनाव मैदान में हैं...उनकेमुकाबले में बीजेपी ने भजन गायिका तृप्ति शाक्य और टिकट दिया है लेकिनमुलायम और मैनपुरी में चुनौती देना आसान नहीं है..इसके पहले जब मुलायम नेये सीट खली की थी तो उन्होंने अपने भतीजे धर्मेन्द्र यादव और चुनाव लड्याथा..धर्मेन्द्र रिकॉर्ड वोटों से जीत के आये थे...
गाजियाबाद: बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस बार यहाँ से चुनाव मैदानमें हैं..बदले हुए परिसीमन से जाट और राजपूत वोटरों की तादाद देख राजनाथयहाँ से चुनाव लड़ने और तैयार हुए हैं...बीएसपी ने उनके मुकाबले अमरपालसिंह और टिकट दिया है..जबकि सपा और कांग्रेस की आपसी तालमेल के आभाव मेंयहाँ से अभी इनका उम्मीदवार आना बाकि है...इस सीट पर सपा और कांग्रेसदोनों का अपना अपना दावा है...
फतेहपुर सीकरी: फिल्म स्टार और पुराने समाजवादी राजबब्बर कांग्रेस केटिकट पर नए परिसीमन के फलस्वरूप बनायीं गयी इस सीट से चुनाव लड़ रहेहैं..बबब्र इसके पहले अगर से सांसद रह चुके हैं..जन्मोर्च से नाता तोड़ केवो अब कांग्रेस के पाले में हैं..सपा उनसे हिसाब चुकता करना चाहती हैइसलिए यहाँ से उसने काफी पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. सपा नेप्रेम कुमारी परमार और अपना उम्मीदवार बनाया
कानपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जैसवाल यहाँ से सांसद हैंलेकिन जैसवाल यहाँ इस बार घिर गए हैं...हलाकि सपा ने अभी तक यहाँ अपनाउम्मीदवार घोषित नहीं किया ही लेकिन बीएसपी ने अपना प्रत्यशी बदलकरबीजेपी से हाल ही में बहिन जी के साथ आई पूर्व मंत्री सुखदा मिश्रा औरटिकट देकर खलबली मचा दिया है..कानपूर का चुनाव भी बेहद दिलचस्प होने वालाहै...बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है
रामपुर: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसदहैं..जाया इस बार भी यहीं से चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस बार माहौलउनके बदला हुआ है...सपा के मुस्लिम नेता आज़मा खान उनके खिलाफ बगावत करचुके हैं...वो जाया और टिकट दिए जाने से खफा हैं...बीजेपी ने अभी तक अपनाउम्मीदवार यहाँ से घोषित नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है की उपाध्यक्षमुख्तार अब्बास नकवी यहाँ से चुनाव लड़ने वाले हैं..तोह कांग्रेस भीतैयारी में है की अगर ये सीट उसे नहीं मिली तो रामुर की बेगम नूर बानोचुनाव लड़ाएगी
वाराणसी: डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने एक हार के बाद इलाहाबाद से पल्लाचुदा लेने में ही भलाई समझी है...जोशी इस बार धार्मिक नगरी से बीजेपी केउम्मीदवार हैं..बीएसपी ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उतारा है जबकिकांग्रेस ने अपने सांसद राजेश मिश्रा और फिर से टिकट देने का फैसला कियाहै..जोशी और मुख्तार आमने सामने हैं....इसलिए बनारस का चुनाव इस बारदेखने लायक
होगा
गोरखपुर: ये ऐसा इलाका रहा है जहाँ से बीजेपी का मतलब योगी आदित्यनाथसमझा और माना जाता है..योगी यहाँ से सांसद हैं और उनके नाम पर बीजेपीयहाँ से कई विधायक चुन कर पा जाती है..लेकिन इस बार योगी का मुकाबला होनेजा रहा है भोजपुरी फिल्मों के नायक और गायक मनोज तिवारी से..जबकि बीएसपीने भी ब्रह्मण उम्मीदवार और पूरब के माफिया हरी शंकर तिवारी के बेटे विनयतिवारी और टिकट दिया है
No comments:
Post a Comment