लखनऊ में अटल विहारी वाजपयी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाने कीतैयारी में लगी है बीएसपी..लखनऊ में ब्राहमणों का सम्मलेन कर पार्टी नेयहाँ बीजेपी के खेमे में खासी हलचल मचा दी है..और खास बात ये है कीब्राह्मण सम्मलेन लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार लालजी टंडन के गढ़ यानीचौक में किया गया..
लखनऊ में बीएसपी समाजवादी मुन्नाभाई को घेरने की तयारी में है..लखनऊसंसदीय क्षेत्र में ११ फीसदी ब्राह्मण मतदाता इस बार निर्णायक भूमिका मेंहै..बीजेपी ने लालजी टंडन को उतारा है. हालाँकि ब्राह्मण मतदाता वाजपयीके साथ लखनऊ में खाधा रहा है लेकिन अब उत्तर प्रदेश की राजनैतिक भूमि बदलचुकी है..ब्राह्मण अब बीएसपी के लिए नारा लगा रहे हैं " ब्रह्मण शंखबजायेगा...हाथी दिल्ली जाएगा" इस नारे के साथलोकसभा चुनाव की तैयारी में बीएसपी ताल ठोंककर मैदान में है औरबीजेपी केसाथ कांग्रेसको ललकार रही है...बीएसपी में माया के बादसबसे बड़े कद के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने ब्रह्मण सम्मलेन का जारी हैआज उन्होंने लखनऊ में बड़ी तादाद में जुटे ब्राहमणों को उनका गौरव याददिलाया..वाजपेयी मु से बहार हैं लिहाजा बीएसपी लखनऊ में मुन्नाभाई को चितकरने के लिए ब्राहमणों को पटाने में जुट गयी है
उत्तर प्रदेश में ८० लोकसभा सीटों में से ३४ ऐसी हैं जिस परब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करता है..यूपी में करीब १२ फीसदीब्राह्मण मतदाता है..इस बड़े वोट बैंक पर कभी कांग्रेस उसके बाद बीजेपीका कब्जा रहा है लेकिन माया और सतीश मिश्र ने ऐसी सोशल इन्जीनेअरिंगदिखाई की पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी बहुमत में आ गयी..यही फार्मूलाअब लोकसभा चुनाव में भी अजमाया जा रहा है.यही वजह है १२फीसदी की हिस्सेदारी वाले इस बड़े वर्ग सतीश चन्द्र मिश्रऔर मायावती उसका महत्त्व बता रही हैंलखनऊ में मुन्ना भाई के लिए ब्राह्मण मतदाताओं को पटा पाना खासा कठिनहोगा क्योंकि बीएसपी यहाँ अपना ब्राह्मण कार्ड खेलने की तैयारी में है
पिछले २० दिनों से सतीश मिश्र उत्तर प्रदेश के ३५ जनपदों मेंब्राह्मण सम्मलेन कर इस वर्ग को रिझाने में लगे हैं..पार्टी कोई कसर बाकीनहीं छोडना नहीं चाहती..इसीलिए ब्राहमणों को समझाया जा रहा है की बीएसपीही उनका खोया हुआ गौरव वापस दिला सकती है..लखनऊ में तो मुन्ना भाई के लिएये खतरे की घंटी है
No comments:
Post a Comment